Purnea University UG 1st Merit List 2025

Purnea University UG 1st Merit List 2025

Purnea University UG 1st Merit List 2025

Purnea University UG 1st Merit List 2025, Session- (2025-29); नमस्कार मित्रो, अगर आपने 2025 मे या इनसे पहले इंटर का परीक्षा पास करके पुर्णिया यूनिवरसिटि पुर्णिया, मे वर्ष 2025 मे Graduation/ UG कोर्स BA/BSC/BCOM, सत्र- (2025-29) मे नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे, तो आपलोग के लिए अब दिनांक- 14 जुलाई 2025 को BA/BSC/BCOM मे नामांकन के लिए 1st मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया गया है

मेरिट लिस्ट चेक करने के बाद ही पता चलेगा कि पुर्णिया यूनिवरसिटि के द्वारा आपको किस कॉलेज मे नामांकन का अनुमति प्रदान किया गया है,तो आज के इस पोस्ट मे मै आपको इसी के बारें मे डिटेल्स मे बताने वाला हूँ कि आपको BA/BSC/BCOM का 1st मेरिट लिस्ट कैसे Download करना है

साथ ही आपको ये भी बताया जाएगा कि मेरिट लिस्ट चेक करने के बाद आपको जिस कॉलेज मे नामांकन का अनुमति प्रदान किया गया है उस कॉलेज का Offer Latter को कैसे Downlaod करना है जिनसे कि आप कॉलेज मे नामांकन करा पाएंगे साथ ही कॉलेज मिलने के बाद कॉलेज मे नामांकन का तिथि,जरूरी डॉकयुमेंट, नामांकन मे लगने वाला फी (Payment) और नामांकन का प्रोसैस के बारें मे विस्तार पूर्वक बताया जाएगा|

Purnea University UG 1st Merit List 2025 : Overview

विश्वविद्यालय का नाम Purnea University, Punia 
कोर्स BA, BSc, BCom (CBCS- 4 वर्षीय यूजी कोर्स)
 सत्र & वर्ष  (2025-29) & 2025
पोस्ट का नाम Purnea University Merit List 2025
लेख का प्रकार Merit List / Admission Guide
मेरिट लिस्ट जारी होने का मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट purneau.ac.in

Purnea University UG 1st Merit List 2025 : जरूरी तिथियाँ

कार्य/प्रोग्राम तिथि
ऑनलाइन आवेदन कि तिथि 14 जून से 23 जून 2025 तक 
आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2025 (Extend किया गया)
1st मेरिट लिस्ट जारी होने कि तिथि 15 जुलाई 2025 | 11:00 AM बजे
1st मेरिट के आधार पर नामांकन तिथि 16 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक
Importent LInks 
Student Login Link Merit LIst Chek Link 
पहले Gmail चेक करो अगर 1st लिस्ट मे नाम आया है तो Gmail पर Messege आ गया होगा|

Purnea University UG 1st Merit List 2025; मेरिट लिस्ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1- मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Merit List LInk पर क्लिक करना है जिनसे आप मेन पेज पर आ जाएंगे जैसा कि आपको नीचे फोटो मे दिख रहा है,

Purnea University UG 1st Merit List 2025

स्टेप 2 – इस पेज पर आने के बाद आपको अपना Register Gmail ID और Password डालना होगा, Gmail ID वही देना है जो आप ऑनलाइन आवेदन करते समय दिये थे अगर आपको याद नहीं है कि आप कौन सा Gmail दिये थे तो आप ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जो Reciving मिला था आप उनमे देख लें , और Password वही डालना है जो आपने ऑनलाइन आवेदन करते समय Password रखा था अगर आपको याद नही है कि पासवर्ड किया था तो आप Password Forget कर लें या किसी भी प्रकार का हेल्प के लिए हमारी टीम का Helpline WhatsApp नंबर- 6205413906 पर संपर्क करें|

स्टेप 3- रजिस्टर Gmail ID और Password डालने के बाद आप Captcha को फ़ील करके Login बटन पर क्लिक करते कि आप अपने प्रोफ़ाइल मे आ जाएंगे जहां पर आपको कुछ इस तरह का दिखेगा जैसा कि नीचे फोटो मे दिखाया गया है|

Purnea University UG 1st Merit List 2025

स्टेप 4- अब आप यहाँ पर अपना Dashboard पर आ चुके है, अब अगर आपका मेरिट लिस्ट मे नाम आया है तो नीचे के फोटो मे जिस तरह  लाल कलर मे दिखाया गया है वह आपको Admission Offer का विकल्प दिख जाएगा जैसा कि नीचे फोटो मे दिख रहा है  उनपर क्लिक करके आपको अपना Offer Latter को Downlaod कर लेना है जिनमे आपको कौन सा कॉलेज मिला है दिख जाएगा|

Purnea University UG 1st Merit List 2025

ऑफर लैटर कुछ इस तरह दिखता है जैसा आपको नीचे के फोटो मे दिख रहा है|

offer latter pic

नोट- अगर आपका मेरिट लिस्ट मे नाम नहीं आया है तो आपको लाल कलर मे आपका Offer Latter का विकल्प नहीं दिखेगा, इस स्थिति मे आपको 2nd मेरिट लिस्ट आने का इंतज़ार करना है हो सकता है आपका नाम 2nd मेरिट लिस्ट मे आयें

Importent LInks 
Student Login Link Merit LIst Chek Link 
Our Cafe Website Link Our YouTube Channel Link
WhatsApp Group Link Our Instagram Link
मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए हेल्प विडियो देखेClick Here

Purnea University UG 1st Merit List 2025 ; नामांकन मे जरूरी डॉकयुमेंट

  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जो Reciving मिला था उनका कॉपी
  • Offer Latter
  • 10वी का मार्कसीट और सर्टिफिकेट
  • 12 वी मार्कसीट, CLC & Migration
  • जाती प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • अपार/ABC कार्ड
  • फोटो (पासपोर्ट साइज़ 2-4 पीस)

Purnea University UG 1st Merit List 2025 ; नामांकन के लिए फी (Payment)

Gen/OBC/EBC/BC (For Pracitcal Honours) 2005 rs/-
Gen/OBC/EBC/BC (For Pracitcal Honours) 2605 rs/-
 SC/ST & All Category Girls निशुल्क/Free

नोट- SC/ST के सभी Boys/Girls साथ ही अन्य सभी Category के Girls (जैसे- Gen/OBC/EBC/BC) का नामांकन शुल्क निशुल्क/Free है आपसे नामांकन के लिए कोई चार्ज नही लिया जाएगा हालांकि कॉलेज मे नामांकन Form और प्रोस्पेक्टस जैसी चीज़ों का 50rs से 200rs तक चार्ज लग सकता है ये आपके कॉलेज पर निर्भर करता है|

Purnea University UG 1st Merit List 2025 ; नामांकन का प्रोसैस

गाइड- मेरिट लिस्ट मे नाम आने के बाद कॉलेज मे नामांकन का प्रोसैस अलग-अलग कॉलेज मे अलग तरीके से है कुछ कॉलेज मे नामांकन ऑनलाइन होता है, जिनमे आप घर बैठे भी ऑनलाइन नामांकन करा सकते है और कुछ कॉलेज मे नामांकन का प्रोसैस ऑफलाइन है जिनमे कि आपको कॉलेज के काउंटर पर जाकर नामांकन कराना होता है हालांकि नामांकन प्रोसैस का सभी डिटेल्स पता करने के बाद एक विडियो बनाकर हमारा Youtube चैनल पर अपलोड कर दिया है जिनको आप मेरे चैनल पर देख सकते है या आप कॉलेज मे घर बैठे नामांकन कराने हेतु हमारी टीम द्वारा संचालित e Digital Cafe मे संपर्क कर सकते है ये आपका नामांकन प्रोसैस को बिलकुल आसान बनाता है या आप मेरे हेल्पलाइन WhatsApp नंबर- +91 6205413906 पर संपर्क करके ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है|

Releted Search Query-

Purnea University UG Merit list 2025,Purnea University UG Admission 2025,Purnea University BA merit list 2025,Purnea University BA ka merit list kaise chek kare 2025,Purnea University ug 1st semester merit list 2025,पूर्णिया यूनिवरसिटि का मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें 2025,Purnea University ka merit list kaise chek kare 2025,purnea university purnea,prem harsh purnea university,Purnea University merit list 2025-29,BA part 1 ka merit list kaise chek kare 2025

Releted FAQ Query

Q1. जिनका 1st मेरिट लिस्ट मे नाम नही आया वो क्या करें?

Ans- अगर आपका 1st मेरिट लिस्ट मे नाम नही आया है तो आपको परेशान नही होना है 22 जुलाई 2025 के बाद फिर 2nd मेरिट लिस्ट आएगा आपका नाम उनमे आ सकता है|

Q2. जो छात्र-छात्रा ऑनलाइन आवेदन नही कर पाया था, क्या उनका नामांकन हो सकता है?

Ans- अगर आपको भी नामांकन कराना था लेकिन आप ऑनलाइन आवेदन करना भूल गए या छुट गए है तो आप मेरे हेल्पलाइन WhatsApp NO- +91 6205413906 पर संपर्क कीजिए हमारी टीम आपको गाइड करेगी|

Q3. क्या अभी विषय बादल सकते है ? 

Ans- नही, ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विषय नही बदला जा सकता है|

Q4. 1st मेरिट लिस्ट मे जो कॉलेज मिला है उनके अलावा दुशरा कॉलेज लेना है तो क्या करें?

Ans- अगर आपका 1st मेरिट लिस्ट मे नाम आ गया है तो आपको जो कॉलेज मिला है उसी मे नामांकन करा लें कॉलेज बदला नही जाएगा|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top