Purnea University UG 3rd Semester Practical Exam

पुर्णिया यूनिवरसिटि के द्वारा BA/BSC/BCOM 3rd सेमेस्टर , सत्र- (2023-27) का  प्रैक्टिकल परीक्षा का तिथि, प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रोग्राम और सेंटर लिस्ट को जारी कर दिया है, जिनका विस्तार जानकारी नीचे निम्न प्रकार से है|

Purnea University UG 3rd Semester Practical Exam

Purnea University UG 3rd Semester Practical Exam 2025

  • स्टेप 1- सबसे पहले आपको वो नोटिस Download करना है जो कि आपको विडियो मे दिखया गया था या जो नोटिस उपर मे दिया गया है उस नोटिस को Download करने के लिए उपर Practical Exam Notice को Download करें|
  • स्टेप 2- नोटिस Download करने के बाद आपको इस नोटिस मे चेक करना है कि आपका Practical परीक्षा का सेंटर किस कॉलेज मे दिया गया है, चेक उसी तरीके से करना है जैसा कि आपको विडियो मे बताया गया था|
  • स्टेप 3- इस नोटिस से आपको पता चल जाएगा कि आपके किस विषय का Practical परीक्षा का सेंटर किस कॉलेज मे दिया गया है|
  • स्टेप 4- जब आपको पता चल जाएँ कि आपके किस विषय का Practical परीक्षा का सेंटर कहा दिया है उनके बाद आपको नीचे सभी कॉलेज का रूटीन दिया गया है आपको उसी कॉलेज का रूटीन को Download करना है जीस कॉलेज मे आपका सेंटर दिया गया है|
  • स्टेप 1- अब आपको इस नोटिस मे पता चल जाएगा कि आपका परीक्षा किस तिथि को और किस पाली मे है|

नोट- यदि आपके कॉलेज का रूटीन Available Soon बता रहा है तो आप पुनः थोड़ा देर बाद यहाँ आकर चेक करे हम जल्द ही आपके कॉलेज का रूटीन को अपलोड करेंगे|

Q. किस विषय का Practical परीक्षा नहीं होता है?

यदि आपका Honours या अन्य कोई भी पेपर History/Political Science/Economics/Socilogy/Mathematics या Philoshpy है तो आपका इन सभी विषय का Practical परीक्षा नहीं होगा फिर चाहे ये सभी पेपर आपका Honours मे हो या MDC/MIC/MJC मे हो इन सभी का Practical परीक्षा नहीं होता है, इनके अलावा बाई सभी पेपर का होगा|

Q क्या B.Com का Practical परीक्षा होता है?

B.Com के निम्न पेपर का Practical परीक्षा नहीं होता है- Accounts/Business Studies/Entrepreneurship और Economics का Practical परीक्षा नहीं होता है फिर चाहे ये सभी पेपर आपका Honours मे हो या MDC/MIC/MJC मे हो इन सभी का Practical परीक्षा नहीं होता है, इनके अलावा बाई सभी पेपर का होगा|

Q अगर सिर्फ मेन परीक्षा देकर छोड़ दे और Practical परीक्षा नही दें तो क्या होगा?

अगर आपका MDC/MIC/MJC या अन्य कोई भी विषय Practical पेपर है और अगर आप उनका मेन परीक्षा दे और Practical परीक्षा छोड़ दे तो आपका उस पेपर मे Promoted हो जाएगा जिनका मतलब यह है कि आप उस विषय मे fail हो जाएंगे, और आपको फिर से अगले बार उस पेपर का मेन परीक्षा और Practical दोनों देना होगा|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top