Purnea University UG Admission 2025

Purnea University UG Admission 2025

Purnea University UG Admission 2025

नमस्ते छात्रों,
अगर आप 2025 मे इंटर (Intermediate) पास किए है या आप 2025 से पहले इंटर पास किए है और अब 2025 मे पुर्णिया यूनिवरसिटि के अंतर्गत आने वाले अररिया,पुर्णिया, कटिहार या किशनगंज जिला का किसी भी कॉलेज मे ग्रेजुएशन कोर्स (UG) जैसे- बीए/बीएससी/बीकॉम (BA/BSC/BCOM) या व्यवसायिक कोर्स (Vocational Course)-  BBA/BCA/CND मे नामांकन लेना चाहते है तो इस यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है इस पोस्ट मे हम आपको Purnea University UG Admission Online 2025 के बारें मे सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- नामांकन शुरू होने का तिथि और अंतिम तिथि, नामांकन के लिए ऑनलाइन करने मे जरूरी पड़ने वाला डॉकयुमेंट, ऑनलाइन करने मे लगने वाला शुल्क (पेमेंट), और ऑनलाइन अप्लाई करने का लिंक और पूरा प्रोसैस के बारे मे विस्तार से बताया जाएगा जिनसे कि आप अपना नामांकन का ऑनलाइन आवेदन खुद से घर बैठे और अपना मोबाइल/कम्प्युटर से कर सकते है|

Purnea University UG Admission Online Apply 2025
Purnea University, Purnea
Course Name UG (BA/BSC/BCOM) , Vocational Course- BBA/BCA/CND
Session & Year (2025-29) & 2025
Mode Online
Official Website purneau.ac.in

Purnea University UG Admission 2025 कोर्स कि जानकारी

आपलोग ध्यान मे रखे कि इस बार ग्रेजुएशन कोर्स (UG)- BA/BSC/BCOM और  Vocational Course-  BBA/BCA/CND दोनों का आवेदन साथ मे ही और एक ही तिथि मे हो रहा है|

  1. ग्रेजुएशन कोर्स (UG) रेगुलर कोर्स
    • बीए (Bachelor of Arts)
    • बीएससी (Bachelor of Science)
    • बीकॉम (Bachelor of Commerce)
  2. व्यवसायिक कोर्स (Vocational Course)
    • BBA (Bachelor of Business Administration)
    • BCA (Bachelor of Computer Application)
    • CND (Computer Network Defense)

Purnea University UG Admission 2025 कि महत्वपूर्ण जानकारी 

  • नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया 14 जून 2025 से शुरू है|
  • ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 23जून तक 2025 तक है|
  • नामांकन के लिए आवेदन यूनिवरसिटि का आधिकारिक वैबसाइट से ऑनलाइन होगा|
  • नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का Link नीचे दिया गया है|
  • नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन का पूरा प्रक्रिया नीचे पढे|

Purnea University UG Admission 2025 के लिए डॉकयुमेंट सूची

  • 10वी और 12वी का मार्कशीट 
  • आधार कार्ड 
  • फोटो और सिग्नेचर (ध्यान दे ये दोनों बाद मे बदला नहीं जाएगा हमेशा के लिए यही रहेगा)
  • मोबाइल नंबर और जीमेल (ध्यान दें मोबाइल नंबर वही दें जो भविष्य मे भी चालू रहे)
  • ABC कार्ड 
  • जाती प्रमाणपत्र (ये महत्वपूर्ण  है)
  • निवास प्रमाणपत्र (ये ज्यादा जरूरी नहीं है)
  • आय प्रमाणपत्र (ये ज्यादा जरूरी नहीं है)
Purnea University UG Admission 2025 के लिए शुल्क
  • Genral/OBC/EBC/BC (Boys & Girls)- 600 Rs.
  • SC/ST (Boys & Girls)- 300 Rs.
Purnea University UG Admission 2025 के लिए महत्वपूर्ण लिंक
Apply Link Login Link
e Digital Cafe Online Team
WhatsApp Group Ask Query
Purnea University UG Admission 2025 से संबंधित विडियो देखे

Update Soon……….

Releted Search Query

  •  Purnea University Purnea
  •  Prem Harsh purnea University
  •  Purnea University UG Admission 2025
  •  Purnea University UG Admission online 2025
  •  Purnea university part 1 admission online 2025-29
  •  purnea universty BA ka online kaise kare 2025
  •  Purnea University new admission 2025
  •  purna universty ug online apply 2025
  •  Purnea University new notice
  •  purnea university update

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनका जवाब (FAQ)

Q1. Science से इंटर पास किया छात्र Arts/Commerce ले सकते है?
Ans. हाँ, अगर आप Science से इंटर पास किए है तो आप Arts और Commerce दोनों लें सकते है|

Q2. मेरिट लिस्ट किस आधार पर जारी होगा?
Ans. मेरिट लिस्ट आपके 10वी और 12वी के मार्क्स के आधार पर जारी होता है इनमे आपका जाती का अहम भूमिका होती है|

Q3. ऑनलाइन आवेदन कर देने के बाद , क्या बाद मे विषय बादल सकते है?
Ans. अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर दिये है तो आप बाद मे अपना Honours पेपर नहीं बदल सकते है, लेकिन आप नामांकन के बाद बाकी विषय अपने अनुसार रख सकते है|

Q4. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कितना मार्क्स होना चाइए?
Ans. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके 10वी के मार्क्स का कोई मायने नहीं है लेकिन 12वी मे कम से कम 42% मार्क्स होना चाहिए तभी आप Honours लें सकते है, अन्यथा आप Genral कोर्स लें सकते है|

Q5. क्या बिना ऑनलाइन आवेदन किए सीधे कॉलेज मे नामांकन ले सकते हैं?
Ans. अगर आप अभी ऑनलाइन आवेदन नहीं करते है तो आप सीधी कॉलेज मे नामांकन नहीं करा सकते है, और अगर आपका मेरिट लिस्ट मे नाम नहीं आता है तब भी आप सीधे कॉलेज से नामांकन नहीं करा सकते है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Scroll to Top